स्वास्थ्य मंत्री….दावा 7 दिन का 17 दिन में भी नही बनी सीएमओ के नाम पर सहमति, मंत्रालय में लटकी सीएमओ की फाइल…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 9 जनवरी को मीडिया से संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दावा तो सभी जनपदों में एक सप्ताह में सीएमओ तैनात करने का किया था लेकिन आज 17 दिन बाद भी मंत्री के दावे पूरे नहीं हो सके, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएमओ पद को लेकर कितनी तोड़ जोड़ वाली स्थिति विभाग से लेकर मंत्रालय तक बनी हुई है।। सूत्रों की अनुसार विभाग से प्रस्ताव बनकर मंत्रालय भेज दिए गए थे लेकिन मंत्रालय की उन नामों पर कोई दिलचस्पी ही नहीं रही जिसके चलते पुनः सीएमओ के प्रस्ताव मंत्रालय भेजे गए अब भला 1 सप्ताह में जनपदों में सीएमओ देने का दावा करने वाले विभागीय मंत्री का दावे पूरे होते हुए नही दिखाई दे रहे।। आपको बता दें कि उत्तरकाशी हरिद्वार बागेश्वर समेत तमाम जनपदों में कार्यवाहक सीएमओ व्यवस्था से ही काम चलाया जा रहा है जबकि कई जनपदों के सीएमओ पद छोड़ने तक को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं, ऐसे में विभाग में कई ऐसे अधिकारी भी हैं जो सीएमओ पद के लिए विभाग से लेकर शासन और मंत्रालय तक दौड़ लगा रहे हैं।। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया जल्द ही मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद सीएमओ की तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे।।