देहरादून, भाजपा विधायक व प्रत्याशियों के द्वारा एक के बाद एक संगठन पर खड़े हो रहे सवालों को लेकर हरीश रावत ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने 5 साल तक अहंकार के मद में चूर होकर सरकार चलाइ है,अब उनकी हकीकत सामने आने लगी है अभी विधायक और प्रत्याशी संगठन पर सवाल खड़े कर रहे हैं आगे आपस में ही सिर फूटब्बल की स्थिति भी पैदा होगी।।
![](https://samachar4u.com/wp-content/uploads/2024/07/Ad-MDDA-1-scaled.jpg)