परेड ग्राउंड में sop के उलंघन मामले में हो सकती है बड़ी कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई व्यस्था में चूक का मामला पुलिस महकमे में ही चर्चाओं का विषय बना हुआ है। एसएसपी लगातार गणतंत्र दिवस की तैयारी की प्री रियरसल की जांच करने के साथ ही मातहतो को sop का गंभीरता के साथ पालन करने के निर्देश देते रहे, लेकिन आज परेड के दौरान जब राज्यपाल,मुख्यमंत्री समेत तमाम वीआईपी मंच पर मौजूद थे , पंजाब की लोक संस्कृति से जुड़े कार्यकर्म के दौरान तमाम लोग परेड के ट्रेक पर पहुंच गए जो व्यवस्था में बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है।।सूत्रों की माने तो खुफिया एजेंसियों ने भी इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंप दी है, जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से जवाब तलब करने के साथ ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।। दरअसल इस तरीके के कार्यक्रम को लेकर सख्त s.o.p. बनी है लेकिन उसके बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही होना किसी के गले नहीं उतर रही है ।।